5 सिंतबर से शुरू हो रही है जिओ की गीगा फाइबर (GigaFiber) सर्विसेज

जिओ की गीगा फाइबर (GigaFiber) सर्विसेज

1 साल देश की जनता को इंतजार करवाने के बाद आखिरकार रिलायंस ने सबके समक्ष ये बता ही दिया के वो अपनी जिओ फाईबर सर्विसेज 5 सितंबर को हिंदुस्तान में लॉन्च करने जा रहा है। जी हां अपने सही सुना अगले महीने 5 तारीख को जिओ अपनी सब से तेज़ FTTH (फाइबर तो होम) सर्विसेज को हिंदुस्तान में लांच करने जा रहा है। जिसे गीगा फाइबर के नाम से भी हम सब जानते हैं। सब से बेहतरीन बात ये है के शुरुआती प्लान्स 700 रुपये से शुरु होंगे। जिओ ने अपने इवेंट के दौरान 5 सितंबर से दी जाने वाली सर्विसेज के बारे में ओर इनसे मिलने वाले फायदे, दर्शको के साथ सांझा कीये।

जो फायदे आपको जिओ फाइबर सर्विसेज के दौरान मिलने वाले हैं वो इस प्रकार हैं।

क़ीमत कितनी होगी 

जिओ फाइबर का लाभ आप लोग वार्षिक एवम मसिक प्लान्स के साथ उठा सकते है। वार्षिक प्लान्स हालाँकि इवेंट के दौरान नही बतेये गए। लेकिन मासिक प्लान्स 700 रुपए से 10000 रुपये तक होंगे जो कि इस बात पर निर्भर करता है के आप कितना ज़्यादा ओर कितनी तीव्रता अपने इंटरनेट पैक में चाहते हैं।

अधिक से अधिक कितनी स्पीड मिलेगी

जिओ फाइबर के यूज़र्स को कम से कम 100 mbps तीव्रता के साथ इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जबकि अधिक से अधिक आपके के इंटरनेट पैक की तीव्रता 1 gbps तक जा सकती है। जिसका मतलब है कि आप 1 GB तक का डेटा सिर्फ 1 सेकंड में ही डाउनलोड कर सकते हो। अब आप जान ही चुके है के जिओ गीगा फाइबर में कितनी अच्छी स्पीड आपको देखने को मिलेगी 

See also  भारत: गूगल की gmail रही आउट ऑफ सर्विस

जिओ फाइबर सेट-अप बॉक्स

जिओ अपने यूज़र्स को वाई-फाई राऊटर के साथ साथ सेट-अप बॉक्स भी उपलब्ध कराएगी। जिओ सेट-अप बॉक्स के साथ आपको ऐसे ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो आपको कही और नहीं मिल सकते 

जिओ फाइबर सेट-अप बॉक्स

  • जिओ सेट-अप बॉक्स के साथ आप  एक ही समय मे चार लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग का आनंद ले सकते है 
  • जिओ सेट-अप बॉक्स के साथ आप गेमिंग कंसोल जैसे ही बेहतरीन गेमिंग का आनंद उठा सकते हैं। क्योंकि ये बॉक्स ग्राफ़िक्स कार्ड के साथ ही आता है और अच्छी से अच्छी गेम्स को आसानी से प्ले करने में सक्षम है। और समय के साथ साथ आपको बड़ी बड़ी गेमिंग कंपनीज जैसे tencent अथवा microsoft द्वारा बनाई गयी गेम्स भी इस प्लेटफार्म पर देखने एवं खेलने को मिलेंगी
  • जिओ सेट-अप बॉक्स के साथ फर्स्ट डे फर्स्ट शो सब्सक्रिप्शन के साथ आप हर मूवी अपने घर पे बैठ कर ही पहले शो देख सकते हैं। लेकिन इस सर्विस का लाभ आप 2020 तक उठा पाएंगे 
  • जिओ सेट-अप बॉक्स के जरिये आप मिक्स्ड रियलिटी सर्विसेज का भी लाभ उठा सकते हैं
  • जिओ सेट-अप बॉक्स पर आप लोकल टेलीविजन चैनलों का आनंद ले सकते हैं
  • यूज़र्स अंतरराष्ट्रीय कालिंग सुविधा भी लाभ उठा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको 500 रुपये प्रति महीना अतिरिक्त चार्ज देना होगा। किन्तु अमेरिका और कनाडा के लिए अंतरराष्ट्रीय कॉल्स बिल्कुल फ्री होंगे।
  • जिओ सेट-अप बॉक्स आपको सिर्फ जिओ वेलकम ऑफर के साथ ही मिलता हैं। इस प्लान के अंतर्गत अगर आप जिओ फॉरएवर प्लान चुनते हैं तो आप सेट-अप बॉक्स के साथ HD LED TV या HOME PC कोई एक घर ले जा सकते हैं। लेकिन ये ऑफर कुछ समय के लिए उपलब्ध हैं लेकिन इस ऑफर की कीमत की घोषणा अब तक नही की गई है।
See also  हाल ही में Meizu 16s Pro की पहली तस्वीर आई सामने

जिओ ने एक नया पोस्टपेड प्लान भी ले कर आया है अपने यूज़र्स के लिए जो कि सेट-अप बॉक्स के साथ उपलब्ध होगा और अपनी तरह की पहली सर्विस होगी जो इंडिया में उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही आपको पारिवारिक प्लान्स भी उपलब्ध कराया जाएगा जिसके अंतर्गत आप अपने प्लान के साथ जुड़े परिवार के सदस्यों के साथ डेटा शेयर कर सकते हैं। इसके अंतर्गत रोमिंग चार्ज व दूसरे ऑपरेटर्स के मुकाबले बहुत ही काम रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *