दिल्ली से लंदन बस यात्रा
जो लोग अपनी ज़िन्दगी में लम्बी सड़क यात्रा का बेशबरी से इंतज़ार कर रहे हैं उनके लिए दिलचश्प खबर सामने आई है हाल ही में गुरुग्राम की एक ट्रेवल एजेंसी ने आपको बिना हवाई जहाज के दिल्ली से लंदन घूमाने का रास्ता निकाल लिया है, जो यात्रा 2021 में शुरू होने वाली है

ट्रेवल एजेंसी ने 15 अगस्त को दिल्ली to लंदन(Delhi to London)नाम की एक बस लांच की है जो यात्रियों को दिल्ली से लंदन तक ले जाएगी और दिल्ली से लंदन पहुंचने के लिए बस को 70 दिन लगेंगे और बस 20000 किलोमीटर का सफर तय करेगी
और बस 18 अन्य देशों से होकर जाएगी इसमें इंडिया , म्यांमार ,थाईलैंड, लाओस, चीन,किर्गिस्तान,उज़्बेकिस्तान,कजाखस्तान,रूस,लाटविया,लिथुआनिया,पोलैंड,चेक गणराज्य,जर्मनी,नीदरलैंड,बेल्जियम,फ्रांस,यूनाइटेड किंगडमशामिल हैं
और ये सफर बहुत ही दिलचस्प रहने वाला है बस में सफर करने के लिए 10 देशों के वीजा की जरुरत होगी ,जिसका इंतेज़ाम ट्रेवल एजेंसी ही करेगी
यात्रियों को 4 स्टार और 5 स्टार होटल्स में ठहरने की सुविधा दी जाएगी इस लम्बी यात्रा के लिए आपको 15 लाख रुपये खर्च करने होंगे और जो यात्री एक साथ पैसे नहीं दे सकते उनके लिए कंपनी ने किराया किस्त के रूप में चुकाने की घोषणा की है
इस बस में 20 यात्रियों के बैठने का इंतजाम होगा और साडी सीटें बिज़नेस क्लास की होंगी यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी
और 20 यात्रियों के अतिरिक्त 4 लोग और होंगे जिसमे एक ड्राइवर, एक असिस्टेंट ड्राइवर , ऑर्गनिज़र की तरफ से एक शख्श और एक एक्सपेरिएंस्ड गाइड होगा
और ट्रेवल एजेंसी के फाउंडर का कहना है कि वे अपने दोस्तों के साथ पहले भी 2017,2018 और 2019 में कार से ही दिल्ली से लंदन तक का सफर तय कर चुके हैं |