Black Shark, गामेर्स वर्ल्ड में ये नाम शायद ही कोई होगा जो न जनता हो, शाओमी की (Black Shark Series) ब्लैक शार्क, Gamers को ध्यान में रख कर बनाई गई है। और ऊंचे दर्जे की परफॉर्मेंस व स्पीड को ध्यान में रख कर ही तैयार की गई है।
ब्लैक शार्क 1 और ब्लैक शार्क 2 की सफलता के बाद अब श्याओमी ब्लैक शार्क 3 व ब्लैक शार्क 3 प्रो वर्जन पर काम कर रही है। और जल्द ही अपने फैंस के सामने पेश करने जा रही है।
हालांकि एक Gaming फोन होने की वजह से यह फोन सब से बेहतरीन क्वालकॉम 865 से लेश होगा।
हाल ही में इन दोनों फोन्स का कंपैरिजन चार्ट और ब्लैक शार्क 3 प्रो की फोटो लीक हो गई है, जो कि हम आपको इस पोस्ट में दिखने वाले हैं।
ब्लैक शार्क 3, 6.67 इंच की 1080p AMOLED डिस्पले के साथ लॉन्च किया जाएगा जबकि इसका ही बड़ा वर्जन ब्लैक शार्क 3 प्रो 7.1 इंच की 1440p AMOLED डिस्पले स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जाएगा।
दोनों ही फोन्स 90Hz क रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किए जाएंगे। जी हां दोस्तों आपको अबकी बार 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को नहीं मिलेगा। और दोनों ही डिस्पले HDR10+ को सपोर्ट करती है। दोनों ही फोन्स एंड्रॉयड 10 के साथ ही लॉन्च किए जाएंगे।
Black Shark वॉयस कंट्रोल
जी हां दोस्तों दोनों फोन्स में कुछ ख़ास फीचर्स दिए गए है, जिनमें से एक है, वॉयस कंट्रोल।
आप अब गेम के कुछ एक्शन, वॉयस कंट्रोल से भी परफॉर्म के पाएंगे। जो कि एक बेहतरीन फीचर होने वाला है इन फोन्स का, और अब तक किसी और फोन में आपको देखने को नही मिला है।