गूगल की gmail रही आउट ऑफ सर्विस

भारत: गूगल की gmail रही आउट ऑफ सर्विस

आज भारत मे गूगल की gmail सर्विसेज का प्रयोग करने वाले लोगो को आउटेज का सामना करना पड़ा । बताया जा रहा है कि आज काफी लोगो को ईमेल भेजने, प्राप्त करने और यहां तक के रिफ्रेश करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि यह कुछ समय के लिये ही हुआ था। अभी ये कहना मुश्किल है कि ये सर्विस आउटेज किसी अन्य गूगल सर्विसेज जैसे गूगल ड्राइव, यूट्यूब में भी देखने को मिला या नही। 

कुछ समय बाद ये प्रॉब्लम कुछ यूज़र्स के लिए सामान्य हो गयी थी जबकि कुछ यूज़र्स को अभी भी ईमेल भेजने ओर रिफ्रेश करने में परेशानी हो रही थी।

कुछ घंटों की आउटेज के बाद जीमेल सर्विस फिर से सही ढंग से काम करने लगी 

गूगल की तरफ से दिए गए बयान के मुताबिक गूगल क्लाउड स्टोरेज की वजह से हुआ था। जिसका इस्तेमाल सिर्फ गूगल एप्लीकेशन ही नही बल्कि दूसरे developers भी अपनी apps में करते हैं।

बहरहाल अब सभी गूगल सर्विसेज अच्छे से काम कर रही हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *