Hard Kaur Twitter Account Suspended

ट्विटर ने क्यों किया हार्ड कौर(Hard Kaur) का एकाउंट ससपेंड

ट्विटर ने हाल ही में यूनाइटेड किंगडम में रह रही भारतीय मूल की रैपर हार्ड कौर जिन्हें आप सब Hard Kaur के नाम से भी जानते हैं का ट्विटर एकाउंट निलंबित कर दिया है। इस सस्पेंशन का कारण हाल ही में उनके द्वारा डाली गई वीडियो बताई जा रही है। इस वीडियो में हार्ड कौर ने हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और होम मिनिस्टर श्री अमित शाह के बारे में अप-शब्द कहे हैं।

जो वीडियो ट्विटर पे हार्ड कौर द्वारा डाली गई उसमे हार्ड कौर ने दोनो राजनेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा है कि “इन्होंने अपने व्यक्तिगत एजेंडा के लिए लोगो को यूज़ किया है” और दोनों को सामने आ कर लड़ने का सुझाव दिया। इसके तुरंत बाद ही हार्ड कौर ने अपने नए गाने का प्रोमोशन करते हुए एक वीडियो भी ट्विटर में साझा की। उनका नया गाना “we are warriors” जल्द ही आप सब के सामने होगा।

बता दें कि हार्ड कौर द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में 2 खालिस्तान गति विधि के समर्थक भी नज़र आए। बात दे कि खालिस्तान गतिविधि एक सिख कॉम द्वारा शुरू की गई गतिविधि है जिसमे वो एक अलग देश की मांग कर रहे हैं। वो चाहते हैं के पूरे पंजाब क्षेत्र को मिला कर एक अलग खालिस्तान नामक देश बनाया जाए। ग़ौरतलब है के सभी सिख इस मूवमेंट के साथ नही हैं मगर कुछ सिख इसके समर्थक ज़रूर हैं।

देखा जाए तो ऐसा पहली बार नही है के हार्ड कौर ने किसी राजनेता पर ऐसे आरोप लगाए हो और उन्हें बुरा भला कहा हो, जून 2019 में भी इन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य-नाथ और RSS के चीफ़ मोहन भागवत के बारे में भी टिप्पणी की थी और इसके लिए उन्हें पुलिस की पूछताछ का भी सामना करना पड़ा था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *