हाल ही में Meizu 16s Pro की पहली तस्वीर आई सामने

Meizu 16s Pro

पिछले कछ समय से Meizu 16s Pro के बारे में काफी अफवाहें सुनने में आई है लेकिन हाल ही में कंपनी ने शुर्खियो में बने रहने के लिए फ़ोन की असली तस्वीर अपने फॉलोवर्स के साथ साझा की 

ओर ये है उस फ़ोन की पहली तस्वीर

Meizu 16s Pro

डिज़ाइन की अगर हम बात करे तो करीब-करीब बेज़ल्स लेस्स फ़ोन आपको देखने को मिलेगा। स्क्रीन के ऊपर एवं नीचे का स्पेस न के बराबर ह या यूं कहें के बहुत ही कम है। और कॉर्नर से राउंड डिज़ाइन आपको देखने को मिलेगा जो देखने में बहुत ही आकर्षक लगता है। वहीं अगर पावर की हम बात करे तो आपको स्नैपड्रैगन 855+ आपको देखने को मिलेगा जो कि अब तक का सब से बेहतरीन फ़ोन प्रोसेसर है। जिसका प्रदर्शन  Antutu benchmark पर बहुत ही बेहतरीन रहा है। वहीं अगर डिस्प्ले की हम बात करें तो आपको 90Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा जो कि बहुत अच्छा है। रेसोलुशन आपको फुल एचडी 1080p+ देखने को मिलेगा जो कि बस ठीक ठाक है। इस क्षेत्र में Meizu ने कुछ बेहतर पेश करने की कोशिश नही की है।

लेकिन हम अब भी इन सब स्पेक्स को निश्चित नही कह सकते और समय के साथ कुछ भी बदलाव किए जा सकते हैं। वही कैमरा की अगर हम बात करें तो उसके बारे में अभी कुछ भी सामने नही आया है, इसलिए कैमरा के बारे में कुछ भी कह पाना बहुत मुश्किल है। ये भी हो सकता है के आपको पुराने मॉडल वाले कैमरा स्पेक्स ही देखने को मिलें 

See also  Black Shark 3 Pro के Leaks आए सामने

Meizu ने फ़ोन की official रेलीज़ की तारीख 28 अगस्त रखी है। तो 28 अगस्त को ही हम सब को पता लगेगा के Meizu क्या मार्किट में लाने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *