business kaise start kare

Business kaise start kare.? | बिज़नेस कैसे शुरू करें जानिए Step by Step इन तरीकों से

Business kaise start kare.? – बिज़नेस कैसे शुरू करें.?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका Hinglishtan के मंच पर , आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपना खुद का बिज़्नेस केसे स्टार्ट कर सकते हैं.
यदि आप हाल ही में अपना खुद का बुसिनेस्स स्टार्ट करने के बारे मे विचार कर रहे हैं तो ये पोस्ट आपके लिए फयदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि हमने अपनी इस पोस्ट मे स्टेप बाइ स्टेप 7 तरीके बताए हैं जो आपके बिज़्नेस को सफल बनाने मे कारगर साबित हो सकते हैं.
चलो आइए शुरू करते हैं. Business kaise start kare.?


दोस्तों इस पोस्ट मे आयेज बढ़ने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता ,किसी भी काम को छोटा या बड़ा किया जा सकता है बस इसके लिए आपको पूरी लगन और मेहनत के साथ काम मे लगना होगा.
क्योंकि आप कोई भी काम स्टार्ट करते हो ,तो वो ज़ीरो(शून्य) से ही स्टार्ट होगा ओर आपका प्रयास ओर लगन उस काम को कुछ ही दिनों मे लाखों-करोड़ो में पहुँचा देगा और आप हमारे इन 7 स्टेप्स को भी ज़रूर अपनाएँ ,जो आपके बिज़्नेस के लिए मददगार साबित होंगे.

Business kaise start kare.?

स्टेप 1: अपना बिज़्नेस प्लान लिखें
यदि आप कोई बिज़्नेस स्टार्ट करने जा रहे हैं ,तो उस से पहले आपका खुद का एक बिज़्नेस प्लान होना चाहिए. ऐसा भी हो सकता है कि अभी ये बिज़्नेस प्लान आपके दिमाग़ मे ही चल रहा हो,तो जितना जल्दी हो सके इस प्लान को एक कागज पर लिख लें , क्योंकि इंसान का दिमाग़ किसी भी चीज़ को ज़्यादा सेर तक याद नहीं रख सकता. तो जल्दी से जल्दी अपने इस बिज़्नेस प्लान को डायरि मे लिखने का कष्ट करें.

स्टेप 2: अपने बिज़्नेस का स्थान चुनें

किसी भी कारोबार या बिज़्नेस को स्टार्ट करने से पहले एक अच्छे स्थान बहुत ही ज़रूरी होता है ,क्योंकि कोई भी कारोबार या बिज़्नेस तभी सफल हो सकता है जब बिज़्नेस का स्थान अछा हो या ये भी कह सकते हैं की बिज़्नेस की लोकेशन अची हो. क्योंकि जब तक आपके पास कस्टमर्स नहीं आएगें तब तक आपका बिज़्नेस केसे सफल हो सकता हैं, तो हो सके तो एक अची लोकेशन पर ही अपना बिज़्नेस स्टार्ट करें.

आज के टाइम में तो वैसे भी ग्राहक बिज़्नेस की लोकेशन देख के ही कुछ खरीददारी करने आते हैं मेरा मतलब है की किसी अट्रॅक्टिव लोकेशन पर ही अपना बिज़्नेस स्टार्ट करें.

Business kaise start kare.?

स्टेप 3: बिज़्नेस पार्ट्नर चुनें
अगर आप अकेले हैं, और अपना बिज़्नेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको बिज़्नेस के लिए एक पार्ट्नर ढूँढना होगा और उन्हें अपने बिज़्नेस प्लान के बारे में सब कुछ सही सही बता दें कि कैसे करना है,कहाँ करना है और अपना बिज़्नेस पार्ट्नर बनने के लिए बोलें.
ये बिज़्नेस पार्ट्नर आपका दोस्त ,रिश्तेदार ओर परिवार में से भी कोई हो सकता है. क्योंकि बिज़्नेस पार्ट्नर बनाने के बहुत से फायद्दे

होते हैं..जब दो पार्ट्नर अपने अपने एक्सपीरियेन्स को एक साथ मिलाकर बिज़्नेस करते हैं तो ये आपके कारोबार के लिए अछा साबित हो सकता है.

स्टेप 4: अपनी टीम बनाएँ
एक बड़ा बिज़्नेस करने के लिए एक अच्छी टीम की ज़रूरत होती है क्योंकि एक अकेला आदमी इतना कुछ नहीं कर सकता . जबकि एक टीम बहुत बड़ा काम कर सकती है, तो इसीलिए जितना जल्दी हो सके अपने बिज़्नेस के लिए टीम को तैयार करें और उस टीम में विश्वास योग्य लोगों को रखें.

स्टेप 5 : बिज़्नेस के लिए पैसे
किसी भी बिज़्नेस को करने के लिए शुरू में आपको पैसे की ज़रूरत होती है और ये पैसा आपको खुद से लगाना होता है तो इसके लिए आपको पहले से ही पैसो का इंतेज़ाम करके रखना होगा. परंतु आप भी एक सीमित दायरे में रहकर खर्च सकते हैं और बिज़्नेस पर लगा सकते हैं. परंतु इसके बाद आपको उमीद होता है की बिज़्नेस से जो इनकम(आय) होगी उसको आप बिज़्नेस पर खर्च करोगे .

यह भी हो सकता है कि बिज़्नेस से इनकम होने मे भी टाइम लग सकता है, तो इसलिए आपको पैसे का इंतेज़ाम पहले से ही करके रखना चाहिए जिससे बाद मे बिज़्नेस पे लगाने कोई बाधा ना आए.

Business kaise start kare.?

स्टेप 6 : बिज़्नेस के लिए डोमेन नाम पंजीकरण
आज का युग इंटरनेट का युग है यदि आप कोई बिज़्नेस कर रहे हैं ,हो सकता है वह बिज़्नेस ग्राउंड लेवेल का हो परंतु आपके बिज़्नेस की इंटरनेट पर पहचान होना बहुत ज़रूरी है तो इसके लिए आपको डोमेन नेम ज़रूर रिजिस्टर कराना चाहिए. Business kaise start kare.?

जिससे आपके बिज़्नेस को ऑनलाइन की दुनिया से भी मदद मिल सकती है, क्योंकि लोगों के पास इतना टाइम न्ही होता की वो आपके ऑफीस या बिज़्नेस स्थान पे आकर आपसे बात करें तो इसका सल्यूशन यही है की वो आपसे ऑनलाइन जुड़ सकते हैं ओर काम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. क्योंकि वो गूगले पर आते हैं बिज़्नेस के बारे मे सर्च करते हैं ओर आपकी वेबसाइट के माध्यम से आपसे कॉन्टेक्ट करते हैं.

स्टेप 7 : टेक्नालजी को चुनें
यदि आप इंटरनेट की दुनिया मे अपना बड़ा बिज़्नेस सेट करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए वर्तमान ओर आने वाले टाइम को ध्यान में रखते हुए टेक्नालजी को चुनना होगा जिससे आपको आने वाले टाइम मे भी कोई प्राब्लम ना आए जैसे की आपकी वेबसाइट को कोडिंग से बनाना है, या वॉर्डप्रेस से ताकि उसमें फ्यूचर में बदलाव भी किए जा सकें.

Business kaise start kare.?

ये भी पढ़ें

बिजनेस लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से हैं?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *