apple bharat me pehla online store launch karega

Apple अगले हफ्ते भारत मे अपना पहला online स्टोर लौन्च करेगा,टीम कुक ने ट्विटर ने माध्यम से दी जानकारी

Apple Bharat me pehla online store launch karega – Apple Bharat me launch karega pehla online store

Apple Inc 23 सितंबर को अपना पहला ऑनलाइन स्टोर भारत में लौन्च करने जा रहा है , कंपनी फेस्टिव सीज़न से पहले इसकी शुरुआत करना चाहती है।

Apple के CEO टीम कुक ने इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा की है । iPhone निर्माता ने शुक्रवार को कहा कि देश के फेस्टिव सीजन से पहले इसकी शुरुआत करने जा रहे हैं क्योंकि फेस्टिव सीजन हर साल रिटेलर्स के लिए बिक्री के लिहाज से बेहतर मौका होता है।

फिलहाल Apple कंपनी थर्ड पार्टी वेंडर्स ओर e-commerce कंपनी आमज़ॉन.कॉम (amazon.com) और वालमार्ट इंक(walmart.in) और फ्लिपकार्ट(flipkart) के ज़रिए से भारत में अपने प्रॉडक्ट्स सेल कर रही है।

Apple Bharat me pehla online store launch karega

Apple INC अपने कुछ स्मार्टफॉन्स जिसमे Iphone11 भी शामिल है,भारत में दक्षिण राज्यों में फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन के प्लांट्स में स्मार्टफोन को असेंबल करता है।

अपने ऑनलाइन रीटेल प्लॅटफॉर्म के ज़रिए apple अपने ग्राहकों को सहायता के लिए असिस्टेन्स भी उपलब्ध कराएगा जो हिन्दी ओर इंग्लीश दोनो भाषाओं में उपलब्ध होगा।

स्मार्टफॉन बनाने वालो के लिए भारत एक बहुत बड़ा बाज़ार है, यहाँ करीब एक मिलियन से ज़्यादा ग्राहक हैं जिसमे से करीब 75% लोग बेसिक मोबाइल्स पर निर्भर रहते हैं। स्मार्टफॉन बनाने वाली कंपनीज़ के लिए यहाँ विकास की अची संभावनाएँ हैं, क्योंकि यहाँ डिवाइस को बनाने के लिए लेबर भी सस्ती मिल जाती है।

Apple Bharat me pehla online store launch karega

apple ने अपने ऑनलाइन प्लॅटफॉर्म के ज़रिए ग्राहकों को हिन्दी ओर इंग्लीश में सहायता प्रदान करने की योजना बनाई है।

जबकि apple अपने यूज़र्स को ipad,ipencil ओर airpods को इंग्लीश के साथ साथ बंगाली ओर गुजराती सहित कुछ अन्य भरतीय भाषाओं में भी एन्ग्रेव करने की परमिशन देता है।

Apple Inc ने इसी हफ्ते की शुरू में वर्चुयल फिटनेस की सर्विस भी चालू की है, ये सर्विस apple ने ख़ासतोर पर उन iphone यूज़र्स के लिए बनाई है जो lockdown में घर पर रहकर ही अपना काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

क्या सच में Mobdro एंड्रॉइड स्ट्रीमिंग ऐप वाई-फाई पासवर्ड चोरी करने वाले मालवेयर को बढ़ावा देता है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *