google ne launch kiya verified call feature

Google लेकर आया है एंड्रॉएड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ये ख़ास फीचर, truecaller से भी एडवांस

Google ne launch kiya verified call feature android users ke liye

गूगल ने नया फीचर “वेरिफाइड कॉल्स”(verified calls) के नाम से लॉन्च किया है जो बताएगा कि उन्हें कोन कॉल कर रहा है,या कॉल करने की क्या वजह हो सकती है और इसके साथ साथ ये कॉलर लोगो(caller logo) भी दिखायेगा

गूगल एंड्रॉएड स्मार्टफोन उसेर्स के लिए एक नया फीचर वेरिफ़िएड कॉल्स लेकर आया है जिस से उसेर्स को पता चल सकेगा कि उन्हें कोण कॉल कर रहा है और कॉल करने की  क्या वजह हो सकती है और साथ ही साथ यह कॉलर लोगो भी शो करेगा। अभी इस फीचर को भारत समेत अन्य पांच देशों में लांच किया गया है और यह फीचर उसेर्स को स्पैम कॉल की जानकारी भी देगा।

Google ne launch kiya verified call feature for android users

गूगल का कहना है की इस फीचर का मकसद स्पैम कॉल्स पर लगाम लगाना है और इस खास फीचर को भारत के साथ साथ ब्राज़ील,मैक्सिको ,स्पेन, अमेरिका में लांच किया गया है।  यही नहीं इसके साथ साथ बिज़नेस नंबर्स पर वेरिफ़िएड बैज भी गूगल के द्वारा वेरीफाई किये गए नंबर्स पर ही दिखाई देगा , आपको पता चल ही गया होगा की ये फीचर किस तरह से फ़र्ज़ी कॉल्स पर लगाम कसने वाला है। गूगल का यह फीचर उसेर्स को ये भी बताएगा की उनको बिज़नेस कॉल किये जाने का क्या कारण है,अभी तक ये फीचर त्रुइकॉलेर में भी उपलब्ध नहीं है।

गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिये ये बताया की इस फीचर के शुरुआती रिजल्ट्स काफी शानदार रहे हैं और ये फीचर उसेर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है।

Google ne launch kiya verified call feature for android users

गूगल के पिक्सेल(pixel) सीरीज के देवीकेस के आलावा कई एंड्रॉएड फ़ोन्स में गूगल फ़ोन बाएडिफ़ॉल्ट कालिंग एप्लीकेशन का काम करता है और यह नया फीचर इन सब मोबाइल्स में बहुत जल्दी ही अगले अपडेट्स  के साथ आ जायेगा। अगर आपके फ़ोन में गूगल फ़ोन अप्प इनस्टॉल नहीं है तो आप इसे आसानी से गूगल प्ले स्टोर से जाकर डाउनलोड कर सकते है।

Google ne launch kiya verified call feature for android users

अब तक अननोन(unknown) कॉल्स के बारे में पता लगाने का फीचर सिर्फ त्रुइकॉलेर में ही मिलता था तो वहीं आप गूगल के वेईफेड कॉल्स फाइटर के जरिये भी अब अननोन कॉल्स का पता लगा सकेंगे। अब गूगल फ़ोन ऐप में इस फीचर के आ जाने से उसेर्स का काम बहुत ही आसान हो जायेगा और उन्हें थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने की भी जरुरत नहीं होगी।

हाल ही में, पिछले साल गूगल ने वेरिफाइड एसएमएस(verified sms) फीचर भी लांच किया था। यह देखा गया है कि वेरिफाइड कम्युनिकेशन ,दोनों बिज़नेस और कॉनस्यूमर्स के लिए काफी कीमती है।

ये भी पढ़ें

क्या सच में Mobdro एंड्रॉइड स्ट्रीमिंग ऐप वाई-फाई पासवर्ड चोरी करने वाले मालवेयर को बढ़ावा देता है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *